बेगुसराय, अप्रैल 27 -- बीहट, निज संवाददाता। नाट्य कार्यशाला में बच्चे नाटक की बारीकियों तथा अभिनय की कला से रू-ब-रू हो रहे हैं। बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम किया जा रहा है। भारत सरकार के कला संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी के बैनर तले बीहट में 30 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला में बाल कलाकारों को प्रशिक्षक ऋषिकेश कुमार के द्वारा शारीरिकि गतिविधि, अभिनय, वाचिक और आंगिक अभिनय का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला के जरिये बाल कलाकारों में थिएटर गेम, स्टोरी टेकिंग, इंपा्रेवजेशन के जरिये बाल कलाकारों की कल्पनाशीलता को विकसित के साथ साथ उन्हें सशक्त बनाने का कार्य किया ज रहा है।कार्यशाला के संयोजक ऋषिकेश कुमार ने बताया कि 12 मई तक कार्यशाला चलेगा और कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागी बच्चों के द्वारा...