गोरखपुर, फरवरी 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दुर्गाबाड़ी स्थित एक रेस्टोरेंट में सत्य सारथी सोसायटी के द्वारा मंगलवार को नाटक 'कथा महायोगी गोरक्षनाथ बाबा की और 'द ग्रेट स्वामी विवेकानन्द का मुहुर्त हुआ। सत्य सारथी के कलाकारों ने नाटक 'अखण्ड भारत की पहल के गीत की नृत्य प्रस्तुति देकर लोगों को खूब आकर्षित किया। निर्देश्क संजू राज खान ने बताया यह दोनों नाटक भी संगीतबद्ध ही तैयार किए जा रहे हैं। हरि प्रसाद सिंह के लिखे हुए नाटक को संगीत केके सिंह ने दिया तो गीत के बोल कुमार जितेन्द्र के हैं। इस अवसर पर डॉ. सत्या पाण्डेय, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. स्मिता मोदी, डॉ. विमल मोदी, रीना जयसवाल, सीपी भट्ट, सुधा मोदी, हरीश हंस, विनोद चन्द्रेश, बबीता शर्मा, तबरेज, रियाज, साक्षी, शायरा, सोनी निगम, पलक, शशीकांत सहित अन्य की उपस्थिति र...