बेगुसराय, अप्रैल 23 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। रतनपुर स्थित 'द फैक्ट स्पेस' के मंच पर मंगलवार की शाम प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्रायोजित और एक्टिव कल्चरल सोसायटी की ओर से प्रस्तुत शरद जोशी लिखित तथा इम्तियाजुल हक डब्लू निर्देशित नाटक "अंधों का हाथी" का सफल मंचन किया गया। इस नाटक ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि देश के मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य पर भी करारा प्रहार किया। नाटक की कथा छह अंधों और एक सूत्रधार के माध्यम से बुनी गई थी। लेखक ने प्रतीकात्मकता का उपयोग करते हुए यह सवाल उठाया कि क्या आम जनता जो आंखों से देख सकती है, क्या वास्तव में देख पा रही है कि देश में क्या चल रहा है। भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और प्रशासनिक तानाशाही के बीच जनता ...