लखनऊ, मार्च 19 -- लखनऊ, संवाददाता। महाभारत युद्ध के अंतिम दिन की घटनाओं पर आधारित धर्मवीर भारती की रचना अंधयुग का मंचन बुधवार को संस्कृत में किया गया। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम के सहयोग से गुलशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चिनहट के डोमिनेंस इंटरनेशनल स्कूल के ओजस प्रेक्षागृह में मंचित नाटक को कलाकारों ने अपने अभिनय से जीवंत बना दिया। नाटक में दिखाया गया कि जब-जब स्वार्थ में मर्यादा तोड़ी गई तब-तब महाविनाश हुआ। नाटक में पौराणिक कथा के माध्यम से आधुनिक भाव बोध को स्थापित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष सचिव, नमामि गंगे एवं जलापूर्ति विभाग डॉ राजेश कुमार प्रजापति, शिक्षाविद दिनेश चन्द्र वर्मा व संस्था की सचिव डॉ श्रेया ने किया। नाटक का संस्कृत अनुवाद डॉ नवलता ने और निर्देशन जूही कुमारी ने किया। मंच पर निहारिका कश्यप, जूही कुमारी, कोमल...