देहरादून, दिसम्बर 1 -- देहरादून। विश्व एड्स दिवस पर सेना और छात्रों और एड्स से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। सोमवार को सैन्य अस्पताल देहरादून और स्टेशन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (एसएचओ) ने मिलकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। केवि बीरपुर और केवि अपर अपर कैंप के छात्रों के लिए जागरूकता व्याख्यान और चित्रकला प्रतियोगिता हुई। लेफ्टिनेंट कर्नल अपर्णा ने बीमारी की रोकथाम, नियमित जांच और समय पर इलाज की महत्ता पर प्रकाश डाला। एसएचओ के ऑफिसर कमांडिंग कर्नल आलोक गुप्ता ने एचआईवी संक्रमण के कारण, बचाव के तरीके और समाज में व्याप्त सामान्य भ्रांतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। हंसा समूह ने एक लघु नाटक से एड्स से जुड़े कलंक को मिटाने और सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने का मार्मिक संदेश दिया। एमएच देहरादून के रजिस्ट्रार कर्नल जेएम जयराजप्रकाश ने एचआईवी पीड़ित...