अंबेडकर नगर, मार्च 5 -- इंदईपुर, संवाददाता। हंसवर थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत किशोरी नाटकीय ढंग से थाने पहुंच गई। पुलिस ने किशोरी को अभिरक्षा में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। जबकि आरोपी अभी तक फरार है। बताया जाता है कि पड़ोसी जनपद संत कबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र की निवासिनी किशोरी हंसवर थाना क्षेत्र के गांव में ननिहाल में रह रही थी। बीते 17 जनवरी को किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। देर शाम तक किशोरी के घर वापस न लौटने पर परिजनों ने संभावित जगहों पर खोजबीन व पूछताछ शुरू की। खोजबीन के दौरान पता चला कि किशोरी को मुजफ्फर हुसैन निवासी नावन कलां धनघटा संत कबीर नगर बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को अपहृता नाट्कीय तरीके से हंसवर थाने पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल अपहृता ...