लखनऊ, अप्रैल 24 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता मंचकृति समिति की ओर से 17 दिनों में पचास कहानियों का नाट्य मंचन किया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे प्रेक्षागृह में तीन कहानियों का नाट्य मंचन किया गया। संगम बहुगुणा और विकास श्रीवास्तव की ओर से आयोजित इस महा नाट्य उत्सव के तीसरे दिन तीन कहानियों को मंच पर प्रस्तुत किया गया। पहला नाटक डॉ.करुणा पाण्डेय का अटल निश्चय मंचित किया गया जबकि दूसरा रीता केके.अग्रवाल का एक सीधा त्रिकोण और तीसरा नाटक डॉ.अतिमा दूबे की लिखी कहानी बंद रास्ते का मंचन किया गया। पहले नाटक डॉ.करुणा पाण्डेय का अटल निश्चय में एक स्त्री के संघर्ष भरे जीवन को दिखाया गया। जिसमें बचपन में ही उसके माता पिता दुनिया से गुजर जाते हैं। इसके बाद पति का भी जल्दी निधन हो जाता है। इसके बावजूद वह अपने बच्चों को पढ...