बिहारशरीफ, अप्रैल 14 -- नाजो बाजार के लकी ड्रा में पहले विजेता नाज खान को मिली बाइक फोटो: नाजो : बिहारशरीफ के आलमगंज स्थित नाजो बाजार मॉल के लकी ड्रा में उमड़ी शहरवासियों की भीड़। बिहारशरीफ। शहर कि प्रतिष्ठित नाजो बाजार बिहारशरीफ ब्रांच में लकी ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमे 135 लोगो को लकी ड्रा का उपहार मिला। प्रथम पुरस्कार हीरो कि बाइक कागजी मोहल्ला के नाज खान को मिली। द्वितीय पुरस्कार (फ्रीज) अजहा नगर के अशोक कुमार को मिला। तृतीय पुरस्कार (वाशिंग मशीन) जितने वाले चन्दन कुमार जी है, जो हरनौत के रहने वाले है। वही चौथा पुरुस्कार (टीवी) रांची रोड की रहने वाली पिंकी देवी के नाम रहा। पांचवा पुरुस्कार (कूलर) नवादा कि पूनम कुमारी को मिला हैं। साथ ही दस लोगों को स्मार्ट वाच और 20 लोगों को कुकर, 50 लोगों को हॉट पॉट और 50 लोगों को वाटर बोतल का सेट द...