अमरोहा, दिसम्बर 19 -- गजरौला, संवाददाता। नगर के निजी अस्पताल में भर्ती लावारिस नवजात की हालत नाजुक बनी है। वजन मात्र 900 ग्राम बताया जा रहा है। वहीं नवजात की केयर टेकिंग के लिए कोई भी आगे आने के लिए तैयार नहीं दिख रहा है। अधिकारी एक-दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे हैं। नवजात का उपचार कर रहे चिकित्सक खुद इस बावत सहयोग नहीं मिलने की बात कह रहे हैं। उनके मुताबिक नवजात के भर्ती फार्म पर भी किसी के हस्ताक्षर नहीं हैं। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव भीकनपुर शुमाली निवासी रूबी के घर के पास घूर पड़ा था। बताया जा रहा है कि वहां बीते मंगलवार को एक कुतिया ने रातभर नवजात को अपने पिल्लों के साथ सुरक्षित रखा था। इसके बाद अगले दिन सुबह में नवजात के रोने की आवाज सुनकर रूबी मौके पर पहुंची तो उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से उ...