देवरिया, मई 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दिनेश मणि त्रिपाठी व मंत्री मनोज कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से मिला। उन्होंने सदर तहसील टैबलेट चोरी मामले में नायब नाजिर पद पर तैनात राकेश कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर उन्हे चार दिन से सदर कोतवाली में बंद करने पर विरोध दर्ज कराया। ज्ञापन में कहा कि नायब नाजिर राकेश कुमार श्रीवास्तव को बिना किसी जांच के नायब तहसीलदार रामपुर कारखाना व तहसीलदार देवरिया द्वारा गलत तरीके से चोरी का आरोप लगाकर एक पक्षीय कार्यवाही कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। सदर कोतवाली पुलिस 24 मई से नाजिर को अबैध तरीके से कोतवाली में बैठाया गया है। प्रतिनिधि मंडल की बात सुनने के बाद डीएम ने कह...