भभुआ, जुलाई 17 -- सीमेंट का टुकड़ा गिर जाने के बाद छत के नीचेले में दिखाई दे रहा सरिया करीब 35 साल पहले निर्मित भवन में कामकाज करने में डरते हैं कर्मचारी (बोले भभुआ) रामपुर एक संवाददाता। अंचल कार्यालया के नाजिर कक्ष की छत का प्लास्टर टूटकर गिर रहा है। सीमेंट का प्लास्टर गिरने से छत में अब सरिया दिखाई देने लगा है। कर्मियों का कहना है कि इस दफ्तर में बैठकर काम करने में डर लगता है। बरसात का मौसम चल रहा है। छत खराब व कमजोर हो जाने से उसका सीमेंट टूटकर गिरता है, तो मन में आशंका पैदा होने लगती है। अगर सिर पर सीमेंट का टुकड़ा गिर जाता है, तो उससे चोट लगने की आशंका बनी रहती है। कर्मियों ने बताया कि कभी-कभी तो टेबल पर या इसके आसपास में भी सीमेंट टूटकर गिर जाता है। तब अचानक नजर छत की ओर चली जाती है। अंचल कार्यालय में रैयत व आमजन भी अपने काम से आते है...