समस्तीपुर, अगस्त 9 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के नाजीरपुर गांव में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ निवासी अरविंद शर्मा की पुत्री डॉली कुमारी(24) के रूप में हुई। वह नव सृजित प्राथमिक विद्यालय नाजीरपुर में बर्ष 2023 में बीपीएससी द्वारा आयोजित टीआरई 1 भर्ती प्रक्रिया के तहत शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं। शिक्षिका स्कूल के समीप ही सुनील राय के मकान में किराया पर कमरा लेकर रहती थीं। घटना की जानकारी पर दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा घटना स्थल नजीरपुर पहुंचकर जांच के दौरान बताया की प्रथम द्रष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। उन्होंने बताया की मृतका के कमरा से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसकी जांच से कारण ...