प्रयागराज, अप्रैल 22 -- रोमन कैथोलिक चर्च के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन पर बुधवार को नाजरेथ अस्पताल में ओपीडी बंद रखी जाएगी। हालांकि आपातकालीन सेवाओं को नहीं बंद रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं, शाम को सेंट जोसेफ कैथेड्रल के परिसर में शाम छह बजे प्रार्थना सभा होगी। जिसमें बाइबिल का पाठ किया जाएगा और विशेष प्रार्थना में इलाहाबाद डायोसिस के बिशप लुईस मस्करेन्हस प्रवचन देंगे। बिशप ने बताया कि इलाहाबाद डायोसिस परिवार धर्मगुरु के जाने से बहुत दुखी है। उनके सम्मान में अस्पताल की ओपीडी को बंद रहेगी, जो 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे से सुचारू रूप से संचालित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...