गया, अक्टूबर 4 -- शुक्रवार की देर रात पड़ोस के गांव से नाच देखकर घर लौट रहे 45 वर्षीय चंद्रिका पासवान की बुधौल नहर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। चंद्रिका, बड़की चिलमी पंचायत के बालखोरा गांव निवासी डोमन पासवान के छोटे पुत्र थे। उनके भाई झकसू पासवान ने बताया कि वाहन का पहिया उनके भाई के सिर पर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। नाच देखकर लौट रहे कुछ लोगों ने सड़क पर पड़े शव को देखा और तुरंत आमस पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना पहुंचाया और पहचान होने के बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुत्री रूपा और संगीता कुमारी समेत घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था। मायके से लौटकर पति के शव से लिपटकर पत्नी रीना देवी की चीख सुन वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। ...