गंगापार, मई 5 -- द्वारचार के समय डीजे पर डांस करने को लेकर घराती बाराती में जमकर मारपीट हुई। जिसमें पड़ोस के घर में घुसकर कई लोगों को बारातियों ने जमकर पीट दिया। मिली जानकारी के अनुसार पतुलकी गांव निवासी राम किशुन सोनकर के यहां रविवार को ककरा कोटवा हनुमानगंज से बारात आई थी। द्वाराचार के समय डीजे पर डांस को लेकर घराती और बाराती में गाली गलौज के बाद मारपीट होने लगी। इतने में घराती के कुछ लोग पड़ोसी यासीन के घर में पीछे से घुसकर आगे की तरफ निकल गए। इतना देख बारातियों ने सोचा की मारपीट करने वाले लोग इसी घर में घुसे हैं। घर के लोगों ने बारातियों को बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन वह सब नहीं माने और मोहम्मद यासीन के घर में रखे सामान में तोड़फोड़ करने लगे। गृहस्वामी के मना करने पर बाराती उग्र हो गए और अफसाना बेगम, आसमा बेगम, सानिया बानो, सिमरन ...