गंगापार, अप्रैल 30 -- उतरांव थाना क्षेत्र के चंदोपारा गांव में हल्दी रस्म के दौरान नाचने को लेकर हुए विवाद में मौका देखकर लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। पिटाई से आहत युवक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उतरांव थाना क्षेत्र के उतरांव गांव निवासी नागेंद्र सिंह 28 अप्रैल को उतरांव थाना क्षेत्र के चांदोपारा बहन के घर हल्दी रस्म के कार्यक्रम में रात के समय गया हुआ था। डांस के समय कुछ लोगों से विवाद हो गया। 29 अप्रैल की रात बारात में गया तो कुछ लोगों द्वारा पिटाई करने के साथ उसकी बाइक तोड़ दी। नागेंद्र सिंह ने बुधवार को थाना उतरांव में चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...