बरेली, जुलाई 21 -- ‎बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। कछला, गढ़मुक्तेश्वर व हरिद्वार से जल लेकर सप्तनाथ मंदिर पहुंचे कांवड़ियों के कदम बारिश भी नहीं रोक पाई। रात दो बजे हुई बारिश के बाद भी कांवड़िए चलते रहे। मंदिर पहुंचकर मध्यरात्रि से महादेव का जलाभिषेक शुरू कर दिया। नाचते-गाते और डीजे की धुन पर थिरकते कांवड़ियों के जयकारे से शहर गूंज उठा। वहीं तमाम कांवड़िए पीलीभीत बाईपास पर अपने पड़ाव की ओर तेजी से बढ़ रहे थे। उनके बोल थे, बोलबम..। जय शिवशंकर..। हर हर महादेव..। बोल बम का नारा है, बाबा तू ही सहारा है के सहारे कांवड़ियें पैदल बाबा वनखंडीनाथ धाम पहुंचे कांवड़ियें पूरी तरह शिव की भक्ति में सरोबार नजर आए। भोर में मंदिर के कपाट खुलते ही जलाभिषेक कर कांवड़ियों ने अपनी कांवड़ यात्रा संपन्न की। गंगाजल से आराध्य देव महादेव को नहलाने के बाद कांवड़ियों ने विधि...