गढ़वा, जुलाई 29 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के अरसली महुरांव टोला स्थित नाग बाबा मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर मंगलवार को श्रद्धा और आस्था पूजा अर्चना की गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर कमिटी के द्वारा विधिवत पूजा-पाठ और भव्य आयोजन किया गया था। काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने नाग देवता पर दूध, लावा, धूप, फल-फूल चढ़ाकर अपने परिवार की सुख-शांति व सुरक्षा की कामना की। यह भवनाथपुर प्रखंड का एकमात्र नाग देवता मंदिर है जहां दूर-दराज से ग्रामीण बड़ी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना करने आते हैं। पूजा के उपरांत मंदिर प्रांगण में मेला भी आयोजित किया गया। उसमें बच्चों व बड़ों ने खानपान व मनोरंजन का आनंद उठाया। मंदिर कमिटी द्वारा शाम को हवन और कीर्तन का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर एक विशेष परंप...