नई दिल्ली, जुलाई 28 -- सावन के महीने में सपेरों के हाथ में सांपों को देख दिल रोमांच से भर जाता है। लोगों में सर्प देखने के लिए भीड़ जमा होने लगती है। सांप को दूध पिलाने वाले मंदिरों के बाहर लाइन में लग जाते हैं। नागपंचमी पर लोग नाग देवता की पूजा करते हैं और उन्हें दूध पिलाते हैं। नागपंचमी मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य सर्पों का सम्मान करना और उनकी कृपा प्राप्त करना है। नाग देवता को दूध, फूल और अन्य प्रसाद चढ़ाते हैं। इस पूजा के माध्यम से सर्पों का आशीर्वाद लिया जाता है, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे। मगर, क्या आप जानते हैं, जिन सांपों को देख खुशी होती है वह कितनी तकलीफ में होते हैं। सर्प दंश निकाल कर उन्हें असहाय कर दिया जाता है। सांप कुछ खा नहीं पाते और कुछ ही दिनों में उनकी मौत हो जाती है। पिछले दिनों वन विभाग की टीम ने विभिन्न स्थान...