नई दिल्ली, जुलाई 29 -- यूपी के अंबेडकरनगर में नाग पंचमी के अवसर पर स्थानीय थाना क्षेत्र के रामबाग घाट पर सरयू नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक गहरे पानी में डूब गया। घटना के बाद कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस और तहसील प्रशासन द्वारा डूबे युवक की तलाश नदी में स्थानीय लोगों तथा गोताखोरों की मदद से कराई जा रही है। युवक की तलाश के एनडीआरएफ गोरखपुर की टीम को बुलाया जा रहा है। बताया जाता है कि आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के सहजरपुर गांव निवासी नितिन जायसवाल पुत्र स्व धर्मेंद्र जायसवाल उम्र लगभग 19 साल थाना क्षेत्र जहांगीरगंज के गनपतपुर गांव स्थित अपने ननिहाल में रह रहा था। मंगलवार को सुबह वह अपने नाना सद्दन जायसवाल व नानी सहित अन्य परिजनों के साथ नागपंचमी के अवसर पर रामबाग घाट पर पूजा अर्चना के लिए गया था। जहां पर सरयू नदी में आठ...