जमशेदपुर, जुलाई 30 -- मंगलवार को नाग पंचमी का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। घरों से लेकर मंदिरों तक भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना की। शहर के कई शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने सुबह-सवेरे अपने घर आंगन और आसपास की साफ-सफाई की। गाय के गोबर से नाग देवता की आकृति बनाकर दूध और लावा चढ़ाया गया। कई स्थानों पर बिसहरी देवी की आराधना के साथ भजन-कीर्तन भी हुआ। श्रद्धालुओं ने पूरे दिन पूजा-पाठ कर भगवान शिव और नाग देवता का आशीर्वाद मांगा।मान्यता है कि सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है। इस दिन भगवान शिव और नाग देव की आराधना करने से सर्प दोष से मुक्ति मिलती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित श्रीकृष्ण मंदिर के पुजारी संतोष त्रिपाठी ने बताया कि विधिपूर्वक नाग पंचमी की पूजा कर...