धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। नाग पंचमी पर शहरभर के शिवालयों में मंगलवार को शिव भक्तों की श्रद्धा उमड़ी। मौके पर महादेव के साथ बासुकी नाग की पूजा-अर्चना की गई। शिवलिंग पर जलार्पण के बाद नाग पंचमी पर नाग देवता को दूध और लावा अर्पित किया गया। मौके पर खड़ेश्वरी मंदिर सहित सभी शिवालयों में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। पूरे दिन मंदिरों में भक्तों की आवाजाही लगी रही। काल सर्पयोग वाले लोगों ने भी मंदिरों में पूजन किया। धैया के नागनगर स्थित नाग स्थान में श्रद्धालुओं की बड़ी श्रद्धा है। सुबह से ही वहां भक्तों का तांता लगा रहा। बासुकी नाग को मिट्टी के बर्तन में दूध और लावा चढ़ाया गया। महिला-पुरुषों ने विधिपूर्वक पूजा की। मान्यता है कि नाग देवता की पूजा करने से वे प्रसन्न होते हैं और खेत-खलिहान में सर्पदंश से रक्षा करते हैं।

हिंदी हिन्...