गाजीपुर, जुलाई 29 -- गाजीपुर, संवाददावता। जिले भर में नागपंचमी का पर्व मंगलवार को उत्साह और परंपरागत ढंग से मनाया गया। घर-घर में नाग देवता को दूध-लावा चढ़ा कर पूजन-अर्चन किया गया। इस मौके पर घरों में विशेष प्रकार के पकवान बनाए गए। कई स्थानों पर दंगल प्रतियोगिता आयोजन किया गया था। अखाड़ों में पहलवानों ने दांव -पेंच लगा कर जोर आजमाइश की। बच्चों ने भी खूब आनंद लिया। नागपंचमी पर्व की तैयारी पहले से ही की जा रही थी। इसके लिए लोगों ने घरों के कोने-कोने की साफ-सफाई की थी। वहीं शहर के पास स्थित ग्राम सभा रानीपुर कैथवलिया में सालों पुरानी परंपरा को जारी रखते हुए डॉक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव, सीनियर प्रोफेसर ट्रामा सेंटर की उपस्थिति में कुश्ती का आयोजन कराया गया। इस दौरान गांव के छोटे-छोटे बच्चों ने दमखम दिखाया। इसके बाद उन्हें सम्मानित किया गया। इ...