सुल्तानपुर, जुलाई 28 -- सुलतानपुर। मंगलवार को नागपंचमी के दिन प्रदेश स्तरीय बालक-बालिकाओं की लम्बीकूद प्रतियोगिता लोहरामऊ में 11 बजे दिन में होगी। प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागियों को साइकिल, गैस सिलेंडर,रंगीन टीवी,गैस चूल्हा, पैट्रोमैक्स, स्टील टब आदि दिया जाएगा। यह पुरस्कार समाजसेवियों की ओर से प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक सुभाष चन्द्र त्रिपाठी एडवोकेट ने लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सुलतानपुर,प्रतापगढ़, जौनपुर, रायबरेली आदि जिलों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...