पूर्णिया, अगस्त 1 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के महाराजपुर पंचायत स्थित विश्वरूपा घाट के समीप मनसा देवी धाम में नाग पंचमी त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मनसा देवी धाम क्षेत्र के आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुका है। जहां नाग पंचमी के दिन विशेष रूप से नाग देवता की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। यहां केवल पूर्णिया जिले से ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिले से भी श्रद्धालु अपनी मन्नतें पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ाने लेकर पहुंचते हैं। बताया जाता है कि नाग पंचमी से शुरू होकर पूरे सात दिनों तक इस पावन धाम में श्रद्धालुओं का मेला लगा रहता है। धाम के पुजारी प्रेम भगत ने बताया कि उनके परिवार की तीन पीढ़ियां इस पवित्र स्थल पर पूजा-पाठ कर रही हैं। नाग पंचमी के दिन विशेष रूप से ...