हरिद्वार, जुलाई 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। सावन की नाग पंचमी पर भेल के प्राचीन सिद्धपीठ श्रीबागो वाले बागेश्वर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचकर नाग देवता की प्रतिमा पर जल, दूध, दही, बेल पत्र आदि चढ़ाकर पूजा कर आशीर्वाद लिया। मंदिर संचालक भोला पुजारी और आचार्य निकुंज वशिष्ठ ने बताया कि मंदिर लगभग 300 वर्ष प्राचीन है। जहां पंचपुरी के श्रद्धालु पहुंचते हैं। सावन की नाग पंचमी का विशेष महत्व है। इस दिन जो भी सच्चे मन से मंदिर पहुंचकर नाग देवता की पूजा करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। इसके साथ ही काल सर्प दोष से भी मुक्ति मिलती है। आम दिनों में भी श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं। मंदिर की बहुत मान्यता है। नाग पंचमी पर श्रद्धालुओं द्वारा भोग, भंडारे का भी आयोजन किया जात...