सासाराम, जुलाई 29 -- दावथ, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को नागपंचमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर नाग देवता की विशेष पूजा अर्चना की गई। उन्हें दूध व लावा चढ़ाया गया। लोगों ने कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए विभिन्न मंदिरों, नदी व जलाशयों के पास पूजा-अर्चना की। बताया जाता है कि नागपंचमी पर घर में सुख व समृद्धि के लिए सुबह में परंपरागत परिधानों में सजी धजी महिलाएं और लड़कियां शिवमंदिरों में पहुंच पूजा अर्चना की। सुबह में घरों के बाहर गोबर से नाग देव का चिन्ह बनाकर उसकी पूजा कर पुष्प अर्पित किए और सौभाग्य की कामना की। महिलाओं ने नागदेव की कथा भी सुनी। मंदिरों के बाहर मेले सा माहौल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...