बागपत, जुलाई 31 -- मंगलवार को नागपंचमी के पावन अवसर पर नगर के श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में भगवान शिव के अलौकिक और मंत्र मुग्ध कर देने वाले स्वरूप का दीदार हुआ। प्रभु के श्रृंगारित स्वरूप ने श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध को मंत्रमुग्ध कर दिया। पारंपरिक श्रृंगार से हटकर, इस बार शिवजी को उनके रहस्यमयी 'महाकाल' स्वरूप में सजाया गया, जिसमें उनकी जटाओं में समय की रेखाएं, आंखों में तांडव की चेतना और मुख पर भस्म की आभा स्पष्ट झलक रही थी। अद्भुत दृश्य को देखने के लिए भक्त उत्सुक रहे। मंदिर के प्रबंधक अमित जैन विक्की ने बताया, "यूं तो भोले बाबा का श्रृंगार प्रतिदिन होता है, लेकिन इस बार का आयोजन केवल पूजा नहीं, एक दृश्य-यात्रा थी। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...