उन्नाव, जुलाई 29 -- उन्नाव। नागपंचमी का त्योहार मंगलवार को शहर में धूमधाम के साथ मनाया गया। बच्चों ने चौराहों पर गुड़िया पीटी। भक्तों ने सर्प को दूध पिलाया और उनकी पूजा-अर्चना की। साथ ही परिवार के लिए सुखसमृद्धि की कामना की। नागपंचमी पर आसमान पतंगों से पटा रहा और सुबह से शाम तक खूब पेच लड़े। मंगलवार को नागपंचमी के अवसर पर शहर के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने पहले भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की इसके बाद बाहर बैठे सपेरों के पास मौजूद सांपों को दूध पिलाया। बच्चों ने कपड़े की गुड़िया बनाई और बड़े छोटे चौराहों व तिराहों पर ले जाकर डंडे से पीटा। इसके बाद घरों मेें तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के पकवानों का आनंद लिया। वहीं, पतंगों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही। लोग पतंग व मांझा खरीदकर घरों की छतों पर पहुंच गए। व...