हाजीपुर, जुलाई 29 -- नाग पंचमी पर पूजन के लिए प्रसिद्ध है महुआ के देसरी रोड स्थित हरपुर मिर्जानगर हाईस्कूल परिसर का विषहरी स्थान महुआ,एक संवाददाता। नाग पंचमी पर महुआ के हरपुर मिर्जानगर स्थित हाईस्कूल परिसर में लगने वाली प्रसिद्ध विषहरी मंदिर में मंगलवार को दूध लावा चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ होगी। यहां बड़ा सा मेला भी लग गया है। नाग पंचमी के पूर्व संध्या पर सोमवार को यहां मेला में लोगों की भीड़ हुई। यहां विषहरी मेला में विभिन्न दुकाने भी सज गई है। मेला को लेकर बच्चे और युवाओं में खासा उत्साह है। वे मेला का आनंद भी ले रहे हैं। इधर नाग देवता पूजन को लेकर विषहरी मंदिर को सजाया गया है। यहां उच्च विद्यालय हरपुर मिर्जानगर परिसर में यह विषहरी मेला वर्षों से लगते आ रहा है। इस बार भी यहां विभिन्न प्रकार की दुकानों के अलावा बच्चों के लिए झूल...