लखीसराय, जुलाई 15 -- लखीसराय, ए.प्र.। नाग पंचमी पर्व को लेकर सोमवार को शहर के बाजारों में विशेष रौनक देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक मान्यता के अनुसार पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए सुबह से ही बाजार में पहुंचे रहे। खासकर नीम की डाल, आम, धान का लावा व कटहल की लोगों ने खरीददारी किया। इस बार नीम के पौधा का डाल सहित पत्ता भी पेड के नीचे बेचे जा रहे थे। महिलाएं पूजा के लिए मिट्टी के नाग, दूध धान का लावा आदि लेने के लिए दुकानों पर जुटी रहीं। पचना रोड चौक नया बाजार, स्टेशन के पास व केआरके मैदान समेत कई जगहों परें खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। दुकानदारों ने बताया कि नाग पंचमी को लेकर हर साल की तरह इस बार भी पूजा से संबंधित सामान की बिक्री बढ़ी है। पंडितों की मान्यता है कि इस दिन नाग देवता को दूध चढ़ाने से पितृ ...