बाराबंकी, जुलाई 24 -- सतरिख। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बुधवार को मंजीठा में चल रहे श्री नाग देवता मेले में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी नाग पंचमी पर्व के दृष्टिगत मेले में संभावित भीड़भाड़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एसपी ने मेले में की गई बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था और अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीओ सदर, सतरिख थाना प्रभारी और मेला समिति के सदस्य मौजूद रहे। एसपी ने अधिकारियों से कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता है। लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रहे। नाग पंचमी को लेकर मेले में बड़ी संख...