हाजीपुर, जुलाई 30 -- बिदुपुर, संवाद सूत्र। बिदुपुर प्रखंड के रजासन पंचायत स्थित भैरोपुर ड्योढ़ी गांव में नाग पंचमी के अवसर पर विषहर स्थान पर सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पीपल पेड़ के नीचे दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना विधि विधान के साथ भक्ति भाव से किया गया। इस अवसर पर दूध के साथ साथ श्रद्धालुओं द्वारा धान के लावा, मेवा आदि भी चढ़ाए जाते है। इस स्थान के इर्द-गिर्द बड़ी बड़ी दुकान, झूला आदि भी लगे हुए है। दर्जनों फर्नीचर की दुकान भी लग गए है। साथ ही साथ मिठाई एवं मीना बाजार की दुकानों पर भी लोगो की काफी भीड़ देखे गए। गंगा नदी किनारे भैरोपुर ड्योढ़ी परिवार के शिवनन्दन प्रसाद सिंह द्वारा लगभग दस दशक पूर्व झार फूंक किया जाता था, उनके द्वारा झारने से सांप कटे हुए व्यक्ति की विष समाप्त हो जाता था, वह व्यक्ति जीवित हो जाता था। उनके द...