हाजीपुर, जुलाई 30 -- महुआ, एक संवाददाता। नाग पंचमी पर मंगलवार को महुआ के विभिन्न जगहों पर विषहरी मेला में पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। खासकर महिला श्रद्धालुओं के भीड़ से तो विषहरी स्थल पटा रहा। श्रद्धालुओं ने नाग देवता को दूध लावा आदि चढ़कर घर परिवार और समाज में अपनी दृष्टि बनाए रखने के लिए कामना की। महुआ थाना चौक से देसरी रोड स्थित हरपुर मिर्जानगर हाईस्कूल परिसर में विषहरी माई पूजन के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ीं। यहां पर पहले विषहरी माई का पूजन पुजारी द्वारा किया गया। उसके बाद दूध लावा चढ़ाने के लिए आपाधापी मच गई। वही स्थल पर लगी मेला में लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। यहां वर्षों से विषहरी पूजन के साथ दो दिवसीय मेला लगता आ रहा है। यह स्थल नाग देवता पूजन के लिए श्रद्धालुओं का आस्था और भक्ति का प्रतीक माना जाना जाता है। उध...