भदोही, जुलाई 30 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी में मंगलवार को नाग पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह महिलाओं ने स्नान के बाद दूध एवं लावा को चढ़ाया। उसके बाद रसोईं में विविध प्रकार के व्यंजनों को पकाया गया। उधर, कई स्थानों पर खेलकूद, बिरहा, कजली, कुश्ती आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने अपना दमखम दिखाने का काम किया। बता दें कि नाग पंचमी का पर्व सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन नागदेव की पूजा कर उन्हें दूध पिलाया जाता है, जिससे लोगों को पुण्य मिलता है। ऐसे में मंगलवार को सुबह से ही महिलाओं ने स्नान करने के बाद लावा एवं दूध नाग देवता को चढ़ाया। इसके साथ ही सपेरों ने नाग देवता के दर्शन कराने का काम किया। रसोईं में व्यंजनों को बनाकर आधी आबादी ने परिजनों को परोसने का काम किया। जिल...