बाराबंकी, जून 19 -- सतरिख। विकासखंड बंकी के अंतर्गत मंजीठा गांव में हर वर्ष आषाढ़ माह में गुरु पूर्णिमा से लगने वाला श्री नाग देवता का पौराणिक मेला इस बार अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। मेले की तैयारियां पूरी तरह अधूरी हैं। श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए रास्ते जर्जर हालत में हैं। जिससे उनके लिए आवागमन एक बड़ी चुनौती बन जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि मेलें की व्यवस्था को लेकर प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मेला परिसर में लगे दो सरकारी हैंडपंप मरम्मत की बाट जोह रहे हैं। जगह-जगह कीचड़ और गड्ढों से श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वहीं मेले में रुकने वाले दर्शनार्थियों को खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ेगी क्योंकि टीन शेड या किसी तरह की अस्थायी व्यवस्था अब तक नहीं की गई है। यात्रियों के ठहरने के...