जयपुर, मई 31 -- राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। गर्मी से तपते प्रदेश में अब राहत की फुहारें देखने को मिल रही हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 31 मई को नागौर और सवाईमाधोपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने, तेज सतही हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। इस बीच प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी मौसम राहत देने वाला बना हुआ है। जयपुर, टोंक और अलवर सहित कई जिलों में हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से कम रहा। राजधानी सहित शेखावाटी क्षेत्र, बीकाने...