नागौर, जून 26 -- राजस्थान के नागौर जिले में एक के बाद एक दिल दहला देने वाली घटनाओं ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। जायल उपखंड के रोल थाना क्षेत्र के रातंगा गांव में जहां लिव-इन में रह रही लड़की करिश्मा चौधरी ने आत्महत्या कर ली, वहीं नोखा चांदावता गांव में बीएसएफ से रिटायर्ड फौजी ने अपने साले की हत्या कर खुद को गोली मार ली। दोनों मामलों की पृष्ठभूमि में प्रेम, सामाजिक विरोध और मानसिक तनाव की कहानी छिपी है, जो समाज के ढांचे और कानून व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े करती है।सहदेव हत्याकांड में नया मोड़: अब करिश्मा की आत्महत्या 14 जून को कॉलेज टीचर सहदेव भाकर की निर्मम हत्या के बाद उसकी लिव-इन पार्टनर करिश्मा चौधरी ने 26 जून की सुबह आत्महत्या कर ली। करिश्मा अपने घर में फांसी के फंदे से झूलती मिली। हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित...