कानपुर, दिसम्बर 2 -- कानपुर, संवाददाता। नयागंज दालमंडी स्थित नागेश्वर मंदिर से दुर्गा माता की मूर्ति पर लगा चांदी का मुकुट चोरी कर लिया गया। घटना की जानकारी होने पर आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। नागेश्वर मंदिर की देखरेख महंत प्रकाशानंद गिरी करते हैं। उनके बेटे शनि ने बताया कि शुक्रवार रात अज्ञात व्यक्ति ने पीछे के रास्ते में मंदिर में प्रवेश किया। मौका पाकर दुर्गा माता के सिर पर लगा चांदी का मुकुट आरोपित चोरी कर ले गया। पूरा घटनाक्रम मंदिर में लगे का सीसी कैमरे में कैद हो गया। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने कलक्टरगंज पुलिस से शिकायत की। कलक्टरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्जकर फुटेज के आधार पर आरोपित की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...