बागपत, मई 3 -- बामनौली गांव में स्थित नागेश्वर मंदिर पर नाग पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को एक दिवसीय मेले का आयोजन हुआ। जिसमें दूरदराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी। पुलिस बल भी तैनात रहा। बामनौली गांव में नाग पंचमी के अवसर पर लगे मेला में पुसार, इदरीशपुर, बामनौली, रहतना, मांगरौली, बेगमाबाद गढ़ी आदि गांवों के लोगों ने पहुंच कर प्रसाद चढ़ाया। मेला में श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़ने से बड़ौत बुढ़ाना मार्ग के किनारे खड़े वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाली। इस मौके पर रामबीर सिंह, महीपाल, अनिल, चौ.देवेंद्र सिंह, बसंत तोमर, अजीत तोमर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...