गोपालगंज, सितम्बर 20 -- सिधवलिया/बैकुंठपुर, एक संवाददाता। बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया गांव स्थित बाबा नागेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पखवारा पर पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान पूर्व विधायक ने स्वयं झाड़ू लगाकर मंदिर परिसर की सफाई की। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से देश को स्वच्छता की दिशा में नई चेतना दी है। उनके जन्म दिवस पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि अपने आस-पास स्वच्छता जन आंदोलन की तरह बनाए रखेंगे। मौके पर मंडल अध्यक्ष विरेंद्र सहनी, विनय यादव, बाबूचंद सहनी, सहेजन साह, ब्रजेश गिरि सहित कई लोग मौजूद थे। जनता दरबार में भूमि विवाद के तीन मामलों का निष्पादन फोटो नं. 08 - शनिवार को बैकुंठपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में ...