टिहरी, सितम्बर 12 -- जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र राणा को जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के ओबीसी प्रकोष्ठ का जिला सचिव नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि नागेंद्र राणा से यह अपेक्षा की जाती है कि वे कांग्रेस पार्टी की रीति और नीति को जन-जन तक पहुंचाने में अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष विधायक प्रताप नगर विक्रम सिंह नेगी के हाथों को मजबूत करते हुए समाज के दबे कुचले वर्ग की आवाज बनकर उन्हें बराबरी का हक दिलाएंगे साथ ही देश में चल रही राहुल गांधी की न्याय यात्रा में उनके सहभागी बनेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...