गाज़ियाबाद, मार्च 3 -- गाजियाबाद। नेपाल की ख्याति प्राप्त संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन ने गाजियाबाद के लेखक एवं कवि नागेंद्र त्रिपाठी को विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा है। नेपाल में आयोजित एक समारोह के दौरान उन्हें यह सम्मान दिया गया ,जहां नागेंद्र त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, मेडल, अंग वस्त्र, रुद्राक्ष माला तथा नेपाली टोपी पहना कर सम्मानित किया गया। समारोह में नेपाल के लुंबिनी के कृषि तथा भूमि व्यवस्था मंत्री भंडारी लाल अहीर तथा विशिष्ट अतिथि वन तथा वातावरण मंत्री बादशाह कुर्मी समेत कई मंत्री तथा अधिकारी मौजूद रहे। त्रिपाठी को इससे पहले भी कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं। उनकी सैकड़ों रचनाएं देश-विदेश की विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं। त्रिपाठी के मुताबिक उनका नाम दो बार इंडिया बुक ...