जमुई, नवम्बर 13 -- झाझा । संजय बर्णवाल नागी नाकटी राष्ट्रीय पक्षी अभयारण्य में मेहमान पक्षी आने लगे हैं। इस वर्ष ठंड अधिक रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसके परिणामस्वरूप प्रवासी पक्षियों के अधिक संख्या में आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जमुई के डीएफओ तेजस जायसवाल ने हिंदुस्तान संवाददाता को पूछने पर कहा कि लगभग 1 सप्ताह में ज्यादा संख्या में मेहमान पक्षियों के जिला में पहुंचने की संभावना है। राष्ट्रीय पक्षी अभ्यारण्य नकटी डैम में इको पर्यटन स्थल बनाया जा रहा है जिसे 1 वर्ष में तैयार कर लिया जाएगा। डीएफओ श्री जायसवाल ने कहा कि यहां पाथ-वे तथा बच्चों के खेलने के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी ताकि बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी यहां आनंद ले सकें। उन्होंने बताया कि यहां की सबसे आकर्षक मेहमान पक्षियों में लालसर और बार हेडेड गूज के लगभग एक सप्ता...