जमुई, दिसम्बर 28 -- झाझा, नगर संवाददाता बिहार के गौरव झाझा प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित नागी-नकटी राष्ट्रीय पक्षी अभ्यारण्य को टुरिस्ट सेंटर में विकसित करने को लेकर विगत विधानसभा चुनाव में झाझा विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रत्याशी एवं तत्कालीन भारत सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर्यटन मंत्री बिहार एवं पर्यटन मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखा है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री यादव ने अपने पत्र में चर्चा की है कि बिहार राज्य के पूर्वांचल का क्षेत्र जो मुंगेर एवं भागलपुर कमिश्नरी का क्षेत्र है। जमुई - मुंगेर - बांका एवं भागलपुर का क्षेत्र प्रकृति के गोद में बसा है। यह क्षेत्र नदियों - पहाड़ों - जलाशयों का संगम है एवं जलश्रोतों, गर्म जल के झरनों से भरा है। पर्यटन के दृष्टिकोण से यह इलाका ब...