चंदौली, फरवरी 2 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता । मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत सिद्धार्थपुरम कॉलोनी में खुले मैदान में एक धार्मिक आयोजन में देर रात तक लाउडस्पीकर बजाए जाने पर बच्चों, छात्रों और बुजुर्गों एवं बीमार लोगों को परेशानी हो रही थी। इस पर नागरिकों ने ध्वनि प्रदूषण पर काम कर रहे सत्या फाउंडेशन के संस्थापक सचिव चेतन उपाध्याय से शिकायत की। चेतन उपाध्याय ने रात 10 बजे एक स्थानीय नागरिक की शिकायत पर डॉयल 112 और चंदौली पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर पर शिकायत दर्ज कराई गई। चेतन उपाध्याय ने बताया कि पुलिस के आते ही आयोजकों ने मामले को 'धार्मिक और सांस्कृतिक' रंग देकर पुलिस पर भरपूर दबाव बनाने की कोशिश की। मगर पुलिस ने आयोजकों को ध्वनि प्रदूषण कानून से अवगत कराया कि रात 8 घंटे की नींद, हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। चाहे धार्मिक कार्यक्रम ही क्यों ना ह...