नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- एकता कपूर का सीरियल नागिन 7 इन दिनों चर्चा में हैं। इस शो को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। शो जल्द ही कलर्स चैनल पर शुरू होगा। हालांकि, शो के प्रीमियर की कोई आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है। शो में बिग बॉस 16 की प्रियंका चाहर चौधरी, झनक सीरियल में नजर आईं चांदनी शर्मा और बिग बॉस 18 की ईशा सिंह नजर आ सकती हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी किसी भी नाम का आधिकारिकतौर पर खुलासा नहीं हुआ है।नागिन 7 में नजर आएंगी ईशा सिंह? टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सीरियल से जुड़े सूत्रों ने बताया- "नए सीजन के लिए उत्साह बनाए रखने के लिए हम धीरे-धीरे कास्ट को रिवील करना चाहते हैं। ईशा सिंह कास्ट में नई जुड़ी हैं, और वो रोल में अच्छी तरह फिट होती हैं। वो सीरियल में अपना चार्म और गहराई लाएंगी।"2 साल बाद फिक्शन शो में वापसी करें...