हाथरस, अगस्त 6 -- मुरसान, संवाददाता। कस्बा के आर्यसमाज रोड पर एक युवक ने नागिन को पकड़ने के बाद गर्दन में डाल लिया। इस पर नागिन ने युवक कां डंस लिया। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मुरसान के आर्यसमाज रोड निवासी आकाश के यहां कल रात्रि करीब 9 बजे एक नागिन आ गई। वही कुछ दिन पहले लोगों ने बताया कि नाग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। नागिन घर के अंदर मौजूद थी। आकाश के परिवार के लोगों ने बताया कि पहले भी कई बार घर में दो सांप को एक साथ देखा गया। कल रात्रि करीब 9 बजे नागिन घर में आकर बैठ गई । तभी नागिन आने की सूचना जब गांव व्यापारी के रहने वाले जीतू को हुई तो वह नागिन को पकड़ने के लिए पहुंच गया। जीतू ने नागिन को पकड़ लिया और अपने गले में डाल लिया। वही पहले से बौखलाई नागिन ने मौका पाकर ...