नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- एकता कपूर प्रोडक्शन के सीरियल 'नागिन' में अभी तक ढेरों एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं और यह शो इतना बड़ा हिट रहा है कि इसके कई सीजन अभी तक आ चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एकता कपूर इस शो में प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ को कास्ट करना चाहती थीं? जी हां, एकता कपूर ने खुद अपने एक पॉडकास्ट में इस बारे में बताया कि वो बॉलीवुड की लीडिंग लेडीज को इस सीरियल के लिए साइन करना चाहती थीं, लेकिन एक ने जहां इनकार कर दिया, वहीं दूसरी के साथ कुछ वजहों के चलते बात नहीं बन सकी।क्यों कर दिया प्रियंका और कटरीना ने इनकार? एकता कपूर ने पिंकविला के साथ बातचीत में बताया, "वो नहीं जानती थीं कि भारत में दंतकथाएं कितनी बड़ी और व्यापक होती हैं। प्रियंका चोपड़ा ने हां कह दिया था और कटरीना कैफ को भारत में दंतकथाओं की व्यापकता का अंदाजा नहीं ...