बस्ती, जून 21 -- बस्ती। सर्पमित्र बासुदेव पुजारी को उस समय एक सर्प ने डस लिया, जब वे पकड़ी गई नागिन को छोड़ने जा रहे थे। हालत बिगड़ने लगी तो आसपास के लोगों ने उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सर्पमित्र अपने साथ डब्बे में नागिन को लेकर अस्पताल पहुंचे, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कप्तानगंज डॉ. अनूप कुमार ने बताया कि इन्हें एंटी वेनम डोज दिया गया है। स्थित अभी बहुत ठीक नहीं है, जिसके चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के धर्मसिंहपुर महाराजगंज कस्बे के निवासी वासुदेव पुजारी कप्तानगंज कस्बे से एक नागिन को पकड़ा। इसके बाद उसे छोड़ने ले जाने की तैयारी में थे। डब्बे से रख...